वंचित बहुजन आघाड़ी @VBAforIndia को भी मुसलमानों की राजनीतिक हिस्सेदारी से कोई लेना देना नहीं Vanchit Bahujan Aghadi @VBAforIndia also has nothing to do with the political participation of Muslims
वंचित बहुजन आघाड़ी @VBAforIndia को भी मुसलमानों की राजनीतिक हिस्सेदारी से कोई लेना देना नहीं
HINDI NEWS


महाराष्ट्र की वंचित बहुजन आघाड़ी
को भी मुसलमानों की राजनीतिक हिस्सेदारी से कोई लेना देना नहीं है। जहां उसने धुले लोकसभा सीट पर जहां पहले से ही AIMIM के शाह फारूक अनवर विधायक है वहां पर ही पूर्व आईपीएस अब्दुल रहमान को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं औरंगाबाद में भी इम्तियाज जलील
साहब के सामने ही एक मुस्लिम प्रत्याशी अफसर खान को चुनावी मैदान में उतार दिया है। अपनी किताब के जरिए से मुसलमानों की राजनीतिक हिस्सेदारी और मुस्लिम कयादत की बातें करने वाले
साहब यह बताने का कष्ट करेंगे कि जिस राज्य में पहले से ही एक मुस्लिम पार्टी AIMIM मजबूत विधायिका के साथ मौजूद है वहां पर अपने वंचित बहुजन आघाडी को ही चुनावी मैदान में उतरने के लिए क्यों चुना? दूसरी और सबसे अहम बात की एक चुने हुए मुस्लिम सांसद को हराने के लिए आपकी पार्टी ने औरंगाबाद से चुनावी मैदान में एक मुस्लिम प्रत्याशी क्यों दिया है? क्या यह समझा जाए कि प्रकाश आंबेडकर
भी केवल अपने राजनीतिक हितों के लिए ही यह सब तिकड़म कर रहे हैं। मुसलमानों की राजनीतिक हिस्सेदारी से उनको भी घंटा कुछ नहीं लेना देना है।