नसीम खान के चुनावी विचार Naseem Khan's election views (Before BJP, Congress was dominant.)
LokSabha_Ghaziabad is considered the stronghold of BJP, that is why for the last 15 years, the eyes of senior national leaders from outside BJP have been focused on Ghaziabad. Before BJP, Congress was too dominant.
LATEST STORIES


Naseem Khan from Ghaziabad date- 2024
#लोकसभा_गाजियाबाद को भाजपा का गढ़ माना जाता है इसी लिए इस लोकसभा पर भाजपा के दिग्गज नेताओं की नजरे लगी रहती है जिसके वजह से ही पिछले 15 साल से गाजियाबाद में भाजपा के बाहरी दिग्गज राष्ट्रीय नेताओ का कब्जा रहा है। बीजेपी से पहले कांग्रेस का भी दबदबा था.
गाजियाबाद में राजनैतिक माहौल भाजपा के पक्ष में होके के बावजूद भी गाजियाबाद कांग्रेस को कमज़ोर आंकना गलत ही साबित होगा क्योंकि इस जनपद की सभी विधानसभाओं में आज भी हजारों की तादाद में सक्रिय और निष्ठावान कांग्रेसी मौजूद है जिसके बलबूते कांग्रेस कही न कही कई मौकों पर भाजपा को कड़ी टक्कर देती आई है।
अगर पूरे उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के अनुकूल माहौल बनाना है तो हम सभी कार्यकर्ताओं को गाजियाबाद गठबंधन प्रत्यासी के हक़ में एक बड़ा माहौल तैयार करना होगा क्योंकि अगर उत्तर प्रदेश की सबसे मजबूत भाजपाई लोकसभा गाजियाबाद में हम लोगो ने वोट पड़ने से पहले मजबूत हवा बना दी तो निश्चित ही इसका असर पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर दिखाई देगा।
इसलिए हमे अपने आसपास , समाज , धर्म और जाति में इंडिया गठबंधन प्रत्यासी की मजबूती के लिए चाक चौराहों पर चर्चा को जोर देते हुए अपने आसपास के सभी बूथों पर अपने परिचितों से वोट मांगना होगा।
भाजपा को गाजियाबाद का मुख्य राजनीतिक बल माना जाता है, जिसके कारण गाजियाबाद में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को निरंतर ध्यान दिया जाता है।
गाजियाबाद में राजनैतिक माहौल भाजपा के पक्ष में होने के बावजूद, कांग्रेस को कमजोर देखना बीजेपी की हार सिद्ध हो सकता है क्योंकि कांग्रेस के अनेक सदस्य अभी भी सक्रिय और निष्ठावान हैं।
गाजियाबाद में भाजपा के प्रतिस्पर्धी भी कई मौकों पर कड़ी टक्कर देते हैं।
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के माहौल को बढ़ावा देने के लिए, गाजियाबाद में महत्वपूर्ण माहौल बनाना आवश्यक होगा।
अगर गाजियाबाद में वोट करने से पहले मजबूत पकड, भरोसा, यकीन की हवा बनाई जाती है, तो इसका पूरे उत्तर प्रदेश में असर पड़ेगा।
6. इसलिए, इंडिया गठबंधन के पक्ष में मजबूती के लिए, सभी बूथों पर वोट मांगने की कोशिश करनी चाहिए।
गाजियाबाद लोकसभा सीट को जीतने के लिए सभी कांग्रेसी नेताओं को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।