पूर्व मेयर प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय चौधरी जी को गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई हमें पूरा विश्वास है की विजय चौधरी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत काम स्थापित करेगी। Many congratulations to former mayor candidate senior Congress leader Vijay Chaudhary ji on becoming the Ghaziabad Metropolitan President. We have full confidence that the Congress party will establish strong work under the leadership of Vijay Chaudhary ji.

पूर्व मेयर प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय चौधरी जी को गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई हमें पूरा विश्वास है की विजय चौधरी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत काम स्थापित करेगी।

HINDI NEWS

Ashiya Ansari

4/4/20241 min read

ग़ाज़ियाबाद में लोकसभा प्रत्याशी डोली शर्मा चुनाव पर ध्यान न देकर कांग्रेस के कर्मठ, संघर्ष शील व इमानदारी के साथ अपना कार्य करने वाले अध्यक्षों को उनके पद से हटा कर पूरे संगठन में असहजता पैदा कर दी है पहले महिला जिला अध्यक्ष फिर आदरणीय जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव जी इसके बाद आदरणीय महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी जी और अब स्वयं मुझको भी हटा दिया गया है समझ नहीं पा रही कि चुनाव में सबको जोड़ा जाता है या तोड़ा जाता है ये तो बिल्कुल ही तानाशाही हो गई मोदी की तरह अध्यक्षों ने अपने समय में संगठन को जोड़ने का कार्य किया जो घर बैठे लोग थे उन्हें भी कांग्रेस में वापिस लाने का कार्य किया और एक बार फिर से कार्य कर्ताओं में जोश और उम्मीद भरने का कार्य किया तथा लोक सभा प्रत्याशी का टिकट होने के बाद सभी अध्यक्षों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए चुनावी रण नीति को बना कर बीजेपी का किला ध्वस्त करने की नीतियों पर कार्य करने लगे लेकिन ये क्या यहाँ पर षड्यंत्र के तहत अध्यक्षों को हटाया जा रहा है ये सब बहुत ही दुखदायी है और इस से कार्य कर्ता का मनोबल टूटा हैं अब मेरा डोली शर्मा को कहना है कि हिटलर शाही ज्यादा दिन की नहीं होती हम लोग कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और पूरी जिंदगी हो गयी कांग्रेस का झण्डा उठाते हुए और पार्टी के साथ पूरी वफादारी निभाई और आगे भी निभायेंगे लेकिन इस तरह की ताना शाही को सहन नहीं करेंगे आप पर पार्टी ने विश्वास दिखाया और आप उसे कार्य कर्ताओं के खिलाफ ताकत के रूप में इस्तेमाल कर रही हो ये सब ठीक नहीं बाकी मेरे पूरे कार्य काल में आप सभी कांग्रेस के मेरे परिवार के लोगों ने जो सहयोग दिया और मान सम्मान दिया उसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ और जिंदगी भर रहूँगी और आपके इस प्यार और सम्मान की मैं जिंदगी भर कर्जदार रहूँगी और हमेशा आप के साथ रहूँगी कांग्रेस कोई पार्टी नहीं परिवार हैं और इस और इस परिवार को कोई कितना भी तोड़ने की कोशिश करे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पायेगा और आखिर में आप सबको मेरा हृदय से आभार जय कांग्रेस

पूर्व महा नगर महिला कांग्रेसअध्यक्ष कमलेश कुमारी एडवोकेट

राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अलका लांबा दीदी जी के निर्देश पर आज मॉडल टाउन विधानसभा मैं अलग अलग वार्ड मैं जाकर नारी न्याय गारंटी कार्ड भरवाए व नारी न्याय की 5 गारंटी की जानकारी महिलाओं को दी

न्याय का परचम लहराएंगे सब को न्याय दिलाएंगे सभी को समान न्याय, तरक्की का एकमात्र उपाय!#GharGharGuarantee

आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge जी द्वारा उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से 'घर-घर गारंटी अभियान' की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष Alka Lamba जी, व बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस सुमित विकल जी को गाजियाबाद लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई और क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला जी का आभार व धन्यवाद।

हमे पूरा विश्वास है कि सुमित विकल जी के नेतृत्व में गाजियाबाद युवा कांग्रेस मजबूत होगी।

कृष्ण गौतम

ट्रेनिंग प्रभारी

गाजियाबाद लोकसभा

आज कांग्रेस नेता बड़े भाई नसीम खान जी से अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष वली हसन जी , युवा कांग्रेस नेता इमरान मलिक जी , युवा कांग्रेस नेता अमन चौधरी जी , युवा कांग्रेस लोकसभा ट्रेनिंग प्रभारी कृष्ण गौतम जी और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सलमान मंसूरी जी ने मुलाकात की।