कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी :- सलीम सैफी (Congress party's Lok Sabha candidate will win with an overwhelming majority.)

HINDI NEWS

Ashiya Ansari

4/2/20241 min read

कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी :- सलीम सैफी

जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के संबंध में डासना कस्बे में मीटिंग की। मीटिंग में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष ने सलीम अहमद (सैफी) ने फ़रमान चौधरी को डासना नगर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सलीम सैफी ने कहा कि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी डोली शर्मा को अल्पसंख्यक कांग्रेस जीताने के लिए दिन रात काम करेगी। लोकसभा प्रत्याशी डोली शर्मा जी को बाहरी बहुमत से विजय बनाने के लिए जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर सम्पर्क करें।

जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस की मीटिंग में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी जी,डा बाबू राम आर्य,सुबराती सैफी,आलेनबी चौधरी,इरसाद चौधरी, फिरोज खान,अकरम चौधरी,अनस ख़ान, शहजाद चौधरी, शमीम सैफी, तौकिर आलाम, महबूब सैफी आदि उपस्थित रहे