सोशल मीडिया पर जुड़ने का आह्वान किया (Congress Called to join on social media)

Blog post description.Called to join on social media

TOP STORIES

3/16/20241 min read

Sachin Chaudhary Social Media Profile from his Instagram 17.3.2024

अमरोहा वासियों मैं सचिन अमरोहा लोकसभा के कनिया कल्याणपुर, गढ़ का रहने वाला हूँ। मैं अमरोहा लोकसभा क्षेत्र-9 से सांसद बनने के लिये अपनी तैयारी कर रहा हूँ, जिसके लिए आपका समर्थन और सहयोग रूपी आशीर्वाद चाहता हूँ। मैं काफी वर्षों से क्षेत्रवासियों के लिए संघर्ष कर रहा हूँ, मेरे ऊपर 20 से अधिक मुकदमे मेरे संघर्ष की वजह से दर्ज हैं लेकिन फिर भी मैं हार मानने वाला और रुकने वाला नहीं हूँ।
हर बार हमारे क्षेत्र को बाहरी लोगों ने सिर्फ ठगने का काम किया है विकास के नाम पर एक ईंट तक कहीं नहीं लगाई है।
अब समय आ गया है जब हम सभी को अपनी वोट की चोट से बाहरी लोगों को क्षेत्र से भगायें। यह बाहरी लोग अपने क्षेत्र से चुनाव क्यों नहीं लड़ते हैं, यहां अमरोहा की जनता को ही क्यों आकर ठगते हैं। अगर आपने मुझे इस बार मौक़ा दिया तो आपका सेवक बनकर, आपके कंधे से कंधा मिलाकर सदैव आपकी सेवा के लिए खड़ा रहूँगा और अपने क्षेत्र को हम सब मिलकर एक उन्नत और प्रगति वाला अपने सपनों का अमरोहा बनाना है,
इसके लिए मुझे आपका सहयोग चाहिये। मुझे उम्मीद है आप अपने बेटे के साथ देंगे। मुझ से Social Media पर जुड़ें इंस्टाग्राम